Home

जीवन सूक्तियाँ:

  • पहले लायक बनो, फिर लालसा करो.

  • असाधारण (या महान) जाने वाले लोग 95% साधारण होते हैं.

  • हर विच्छेद (तलाक) का प्रारम्भ विवाह से होता है.
    (उन बैरियों में सर्वाधिक कटुता होती है जो कभी मित्र थे. नई मित्रता या साझेदारी में फूंककर कदम रखने चाहिए.)

  • किसी निर्धारणा/निष्कर्ष का स्तर उस ज्ञान से ऊपर नहीं होता जिस पर वह आधारित है.
    अथवा
  • उसी व्यक्ति को अपनी राय का अधिकार है जो विषय के तथ्यों से अवगत हो.

  • जो अपने पर नहीं हँस सकते, वे अपरिष्कृत (राक्षसी) आत्मायें हैं.
     

Quotes to live by:

  • First deserve, then desire.

  • An extraordinary (or great) person is 95% ordinary.

  • Every divorce starts out as a marriage.
    (Some of the bitter-most enemies were once friends. English word "rival" used to mean "friend" at the time of Shakespeare. So tread lightly in a new friendship or partnership...)

  • A judgment is no better than the knowledge on which it is based.
    or
  • No man has a right to his opinion until he makes himself acquainted with the facts.

  • Those who cannot laugh at themselves are unrefined souls.