kulsh.com

विज्ञान और साहित्य

 

मैं विज्ञान और साहित्य में कोई विरोध नहीं देखता -

वैज्ञानिक प्राकृतिक प्रक्रियाओं और पदार्थों का अध्ययन कर आधारभूत सिद्धांतों, संरचनाओ और संघटकों का उद्घाटन करते हैं... प्रकृति की भव्य जटिलता को बोधगम्य बनाते हैं... उसकी रहस्यमयता का अनावरण करते हैं.

पर मानव चित्त (मनस) से अधिक गुह्य प्रकृति में भला और क्या? विश्व के श्रेष्ठ साहित्य को इसी परम गुल्थी को समझने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है. स्तरीय साहित्यकार अपनी पैनी दृष्टि से, अपनी प्रेक्षण क्षमता से, मनस की विभिन्न प्रवृत्तियों का -- क्षुद्र से लेकर उद्दात तक -- निरूपण और विश्लेषण कर हमें प्रकृति के ही एक पक्ष से अवगत कराता है. (और यह पक्ष हमारे इतना समीप है कि इस ज्ञान को हम आत्मज्ञान भी कह सकते हैं.)

वैज्ञानिक और साहित्यकार दोनों ही अनुशीलक-अध्येता हैं इस सृष्टि के, इस संसार के.

Science and Literature

I don't see any conflict between science and literature -

Scientists study the natural processes and substances to uncover the underlying principles, structures and constituents. They make the grand complexity of nature comprehensible... lay bare its mysteries.

But what is more mysterious than human mind? The finest literature of the world may be seen as an attempt to understand this ultimate enigma. Top litterateurs, through their observation ability and keen insights, portray and analyze the myriad dispositions -- from petty to lofty -- of human mind, thereby revealing an aspect of the nature. (And this aspect is so close to us that we may call it self-knowledge or enlightenment.)

Both scientists & litterateurs study and seek to comprehend the world, the cosmos, around us.